भिण्ड 04 अप्रैल:- ब्रह्माकुमारीज मालनपुर आश्रम पर नवरात्रि के दिनों में कार्यक्रम रखा गया। संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति ने कार्यक्रम में शामिल हुए भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन को गुणों से भरपूर बनाना है। इतना भरपूर बनाना है कि हम दूसरों को भी अपने विशेषताओं को शक्तियों को दूसरों को प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि दानी बनना है और वरदानी भी बनना है। जिस प्रकार परमात्मा से हम अपने दुखों को दूर करने के लिए शक्तियां मांगते हैं। हमें भी शिव शक्ति बनकर सभी भक्त आत्माओं को तृप्त करना है। कार्यक्रम में संकल्प लेने पर जोर दिया।
ब्रह्मा कुमार सतनाम भाई ने बताया कि जिस प्रकार देवियों के दिनों में हम व्रत करते हैं और वह पूरा भी हो जाता है। संकल्प लेने में बहुत शक्ति होती है, इसी प्रकार क्रोध न करने का यदि संकल्प लिया जाए तो जीवन शांति से भरपूर हो जाएगा। ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने चैतन्य देवियों की महिमा बताई और कहा जड मूर्तियों में हम अपनी भावना को भरकर उनसे शक्तियों की प्राप्ति करते हैं। यदि हम अपने अंदर ही उन दिव्य शक्तियों को जागृत करें तो पूरा संसार स्वर्ग बन जाए। कार्यक्रम में कमांडेंट यदुवंशी, टीडी वर्मा, प्रीति, खुशबू, सृष्टि, पूजा, जानकी, प्रसाद, सुनील, महेश उपस्थित रहे। अंत में चैतन्य देवी की आरती उतारी गई और सभी भक्तों ने अपने को वरदानों से भरपूर किया।