– सरस्वती शिशु मन्दिरों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा
रायसेन, 29 मार्च। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।
जिला प्रमुख एवं प्रांत पर्यावरण संयोजक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा मप्र शासन ने 24 फरवरी से 5 मार्च के मध्य आयोजित की थी, जिसका परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। सरस्वती शिशु मन्दिर कुंडाली, शालाबर्रु, आशापुरी, खिरेंटी, वीरपुर, रुपनगर, दाहोद का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बम्हौरी कस्बा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा आठवीं में रितिका कोरी ने 86 प्रतिशत, पूर्णिमा आचार्य ने 85 प्रतिशत, कुंडाली से अंकिता लोधी ने 85 प्रतिशत, महक लोधी ने 83 प्रतिशत, रक्षा लोधी ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं शालाबर्रु की बहिन ललिता मरकाम ने 81 प्रतिशत, सियाराम रजक ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस शानदार प्रदर्शन पर जिला समिति के पदाधिकारियों एवं सप्त मण्डल ने सभी भैया बहिनों एवं आचार्य परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख अमित कुमार रघुवंशी ने दी।