कलेक्टर ने पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी को किया निलंबित

-कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर की गई कार्रवाई

भिण्ड, 28 फरवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जाकर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी सुधा जाटव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि शुक्रवार को पोषण ट्रेकर ऐप में आंगनबाडी केन्द्र प्रतिदिन खोलने की मॉनीटरिंग की गई, जिसमें आपके सेक्टर पृथ्वीपुरा अंतर्गत क्रमश: चार आंगनबाडी केन्द्र खिल्ली का पुरा, सुजानपुरा, किशनपुरा क्र.एक, लालसिंह का पुरा बंद होना पाया गया। जिसके संबंध में दूरभाष के माध्यम से आपसे संपर्क किया गया, जिसमें आपके द्वारा मेहगांव में होना अवगत कराया गया। साथ ही आंगनबाडी केन्द्र बंद होने के संबंध में कोई संतुष्टि पूर्वक जबाव नहीं दिया गया। उक्त स्थिति से प्रतीत होता है कि आपके द्वारा आपके अधीनस्थ आंगनवाडी केन्द्रों का भ्रमण/ निरीक्षण सुचारू रूप से न किए जाने से आपके अधीनस्थ आंगनबाडी केन्द्र का संचालन नियमित रूप से नहीं हो पाया गया है।
उपरोक्त स्थिति से स्पष्ट है कि सुधा जाटव पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी को सौंपे गए पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जाकर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करते हुए वरिष्ठ कार्यालय से जारी लिखित निर्देशों को अनदेखा किया जाकर अपनी मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है तथा किसी लालच में आकर तथ्यों को छुपाया जाना स्पष्ट करता है। उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए सुधा जाटव, पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी जिला भिण्ड को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियत्रंण व अपील नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय बाल विकास परियोजना अटेर जिला भिण्ड में किया जाता है।