– प्रधानमंत्री भागलपुर (बिहार से) करेंगे 19वीं किश्त का वितरण
भिण्ड, 17 फरवरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 6 हजार रुपए तीन समान किश्तो में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा 24 फरवरी को भागलपुर (बिहार) से किया जा रहा है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक किसान कल्याण, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 19वीं किश्त वितरण को किसान सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाना है। जिसके लिए आप 24 फरवरी को सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि विधायक/ सांसद, जनप्रतिनिधियों को जिला/ ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जाए। जिला/ ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर/ बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए। जिले की ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए।