उप नेता प्रतिपक्ष पर एफआईआर होने पर कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला

ब्राह्मण महासभा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड 13फरवरी:- उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे व उनके परिवार के सदस्यों पर ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में कांग्रेस व ब्राह्मण महासभा ने अलग अलग ढंग से विरोध दर्ज कराया कांग्रेस और ब्राह्मण महासभा ने राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपे। जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने उप नेता प्रतिपक्ष पर दर्ज हुई इस एफआईआर को राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित बताया। वहीं ब्राह्मण महासभा ने भी राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप कर मामला वापस लेने की मांग की। इन ज्ञापनों के माध्यम से कहा गया कि 21 वर्ष पुराने मामले में एफआईआर दर्ज कर राजनीतिक द्वेष भावना प्रदर्शित हो रही है। सवाल उठाए गए कि जिस समय का यह मामला है उस समय हेमंत कटारे कॉलेज में पढ़ते थे। आरोप लगाए गए कि आरक्षक सौरभ शर्मा वाले प्रकरण एवं नर्सिंग घोटाले के मामले में सरकार पर सवाल खड़े करने पर हेमंत कटारे को फंसाया गया है।
एसपी ऑफिस के पास जलाया सीएम का पुतला
ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस ने नारेबाजी करते हुए लहार रोड चौराहे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला जलाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन और पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह सिंह कुशवाह, शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, अटेर अध्यक्ष अरविंद बघेल, महिला अध्यक्ष रेखा भदौरिया, अटेर प्रवक्ता देवेश शर्मा, समन्वय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामशेष बघेल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महेश जाटव, पूर्व सरपंच सोनवीर यादव, चतुर सिंह नरवरिया, मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, दीपू दुबे, राजू त्रिवेदी, राहुल कटारे, आदित्य पुरोहित उपस्थित रहे।