सास रस्साकसी में, बहू गोला फेंक में और देवरानी दौड़ में रही विजयी

आनन्द उत्सव में प्रौढ़ और वृद्धजनों के गूंजे ठहाके, एक सैकड़ा से अधिक महिला पुरुषों को मिले सहभागिता आनंदम गोल्ड मेडल

मुरैना, 22 जनवरी। घर के चौका चूल्हे से थोड़ी फुर्सत निकालकर खेल मैदान तक पहुंचे प्रौढ़ और वृद्ध महिलाओं ने विभिन्न खेलों में भी अपने जौहर दिखाएं। एक ही मैदान पर सास, देवरानी, जेठानी, नंद, भाभी जैसे रिश्तो में बंधी हुई बडफ़रा पंचायत की अनेक महिलाएं एकत्रित हुई, अवसर था आनन्द उत्सव का।
उल्लेखनीय है कि मप्र राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग) द्वारा प्रदेशभर में 28 जनवरी तक आनंद उत्सव आयोजित किया जा रहे है। उसी के तहत मंगलवार को अम्बाह अंचल की बडफ़रा पंचायत की गतिविधियां बीसीए मैदान पर आचार्य आनंद क्लब के सहयोग से आयोजित की गईं। आनंद उत्सव का शुभारंभ आचार्य आनंद क्लब के पदाधिकारियों, जिला समन्वयक बालकृष्ण शर्मा, संभागीय कोर्डिनेटर सुधीर आचार्य, मास्टर ट्रेनर अरविन्द मावई, विश्वनाथ गुर्जर द्वारा उपस्थित महिला-पुरुषों और दिव्यांगों पर पुष्प वर्षा कर किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाधा दौड़ के अंतर्गत चम्मच रेस, स्पून बात रेस, सरपट दौड़, रस्सा कसी, गोला-फेंक, ट्राई साइकिल दौड़, सितोलिया आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आचार्य आनंद क्लब की ओर से आनंदम प्रतिभागिता गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी दिव्यांगों को अतिरिक्त प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप स्टील की टैनियां भी वितरित की गईं। कार्यक्रम में रस्सा कसी टीम का नेतृत्व सास ने किया, तो गोला फेंक में उसकी बहू ने बाजी मारी और देवरानी सरपट दौड़ में अव्वल बोल रही।