आलमपुर में जल आवर्धन योजना के नलों से भारी पैमाने पर हो रहा पानी बर्बाद

भिण्ड, 08 दिसम्बर। नगर परिषद आलमपुर एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण आलमपुर में विगत कई महीनों से पीने के पानी की भारी पैमाने पर बर्बादी हो रही है। लेकिन इस ओर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नगर के लोगों ने बताया कि आवर्धन योजना का काम कराने वाले लोगों ने नगर के कई गली मोहल्ला में पानी प्रदाय के लिए बिछाई गई पाइप लाइन से प्लास्टिक पाइप (लेजम) जोडकर लोगों को नवीन नल कनेक्शन तो दे दिए है। लेकिन कई गली मोहल्ला में अभी तक टोटियां नहीं लगाई है। जिसके कारण पानी प्रदाय होने के दौरान नल कनेक्शन प्लास्टिक पाइप (लेजम) से घण्टों पानी बहता रहता है। जिससे नगर में भारी पैमाने पर पानी बर्बाद हो रहा है। बताया गया है कि जिन लोगों के यहां जल आवर्धन योजना के तहत लगे नलों में टोटियां लग चुकी हैं। उनमें से अधिकांश लोगों के नल कनेक्शन टूट चुके हैं। इसलिए उन उपभोक्ताओं यहां भी भारी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है। नगर के लोगों ने नगर परिषद अधिकारी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है। कि इस ओर ध्यान आकर्षित कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाए।