सरकारी तालाब से खेत में पानी देने के विवाद पर खून खराब
भिण्ड, 29 नवम्बर| गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिरमन पाली में खेत में सरकारी तालाब से पानी देने के विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी तथा चार लोग घायल हो गए। तीन लोगों को किया ग्वालियर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना गोहद क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे के लगभग ग्राम डिरमन पाली में राणा समुदाय के लोगों में सरकारी तालाब से खेत में पानी देने को लेकर बातों ही बातों में विवाद हो गया। फरियादी सुखवीर सिंह पुत्र सोवरन ने पुलिस को बताया है कि दशरथ उर्फ रिंकू ने 315 बोर के कट्टे से राकेश पुत्र बलवंत सिंह राणा उम्र 40 को गोली मार दी, गोली लगने से राकेश की मौत हो गई। जबकि सोबरन पुत्र राम सिंह राणा उम्र 60 वर्ष, सुखवीर सिंह उम्र 35 वर्ष एवं प्रदीप उम्र 30 वर्ष पुत्र गण सोबरन सिंह राणा घायल हो गए, जिन्हें डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। उधर आरोपीयों की ओर के बच्चू सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी सौरभ कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और स्थिति को संभाला।
इस झगडे में घायल सोबरन सिंह राणा ने बताया कि मेरा भतीजा राकेश गुरुवार को गांव में बने सरकारी तालाब से खेत पानी देने के लिए गया था तो विरोधियों ने डायल 100 पर शिकायत करके खेत पानी देने पर रोक लगवा दी थी। इसके बाद राकेश गोहद तहसील पहुंचकर संबंधित अधिकारी से मिलकर गांव में बने सरकारी तालाब से खेत में पानी देने की अनुमति ले ली थी। जिसके चलते राकेश शुक्रवार की सुबह दमकल से अपने खेत में पानी देने के बाद अपने घर आ रहा था। इसी बात से वह लोग बौखला गए। तभी अचानक से राहुल पुत्र बच्चू सिंह नंहे पुत्र टुंडे सिंह नरेंद्र पुत्र उदयभान सिंह भूरा पुत्र उदयभान सिंह नवल सिंह पुत्र टुंडे सिंह सत्यम पुत्र नवल सिंह दशरथ पुत्र निहाल सिंह जाति राणा ने एक राह होकर राकेश को घेर लिया और उसके साथ मार-पीट करने लगे। तभी मैंने तथा मेरे बेटों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसी दौरान इन लोगों द्वारा मेरी और मेरे बेटों के ऊपर लाठी व धारदार हथियार से हमला कर दिया।
वहीं आरोपियों की ओर से घायल बच्चू सिंह राणा का कहना है कि एक दिन पहले राकेश तालाब से खेत में पानी दे रहा था, तभी गोहद से डायल 100 ने गांव पहुंचकर राकेश को पानी देने से रोक दिया था। लेकिन उसने फिर से खेत में पानी दिया और पानी देने के बाद कहने लगा कि हमारा किसी किसी ने कुछ नहीं बिगाड़ पाया है और हमने अपने खेत में पानी भर कर दिखा दिया है। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और राकेश के परिजनों ने मेरे व मेरे बेटों के साथ मारपीट कर दी तथा अधिया बंदूक से पैर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।