ग्वालियर, 27 नवम्बर| क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्य प्रदेश के तत्वावधान में LNIPE ग्वालियर के क्रिकेट स्टेडियम में इंटर स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है| जिसमें दूसरे दिन दो मैच खेले गए पहला मैच राजस्थान व महाराष्ट्र के बीच हुआ, जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया| निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का लक्ष्य खड़ा किया तथा राजस्थान की ओर से सिमरन ने 22 व खुशबू ने 21 रनों की पारी खेली महाराष्ट्र की ओर से गंगा ने राजस्थान के दो विकेट लिए, वहीं जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के में पांच विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी| जिसमें महाराष्ट्र की ओर से गंगा ने 67 व सुजाता ने 23 रनों की पारी खेली महाराष्ट्र 11 रनों से हार गई तथा दूसरा मैच मध्य प्रदेश व गुजरात की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया| गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया| मध्य प्रदेश की टीम ने 19.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का लक्ष्य खड़ा किया मध्य प्रदेश की ओर से आरती ने 70 व निकेतन ने 16 रनों की पारी खेली जवाब में गुजरात की टीम ने 11.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई गुजरात की ओर से प्रीति ने 13 व फाल्गुनी ने 12 रनों की पारी खेली मध्य प्रदेश की ओर से सुषमा व प्रिया ने गुजरात का एक-एक विकेट झटका इस तरह मध्य प्रदेश ने यह मुकाबला 100 रनों से जीत लिया यह जानकारी आयोजक कमेटी के पद अधिकारी सोनू गोलकर ने दी टूर्नामेंट की कमेन्ट्री इस्लाम अली ने की आयोजन में दीपक मलिक, सुमंत कुमार शर्मा, मुकेश कुमार पटेल, ओमप्रकाश, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।