संकुल एवं जेएसके प्राचार्य शर्मा के निरीक्षण से शिक्षकों में मचा कोहराम

भिण्ड, 18 अक्टूबर। अभी हाल ही में डीपीसी टीम भिण्ड और बीआरसीसी एवं बीईओ मेहगांव के निरीक्षणों से बरहद संकुल एवं जेएसके के शिक्षक उबर भी न पाए थे कि सोमवार को संकुल प्राचार्य राजवीर शर्मा के एकाएक निरीक्षण से समय विद्यालय से बंक मारने वाले शिक्षकों मे हडकंप मच गया है।
संकुल प्राचार्य शर्मा ने सर्वप्रथम शामावि महाराजपुरा पर लगभग 12:39 बजे निरीक्षण किया। जहां पर राजेन्द्र सिंह (माध्यमिक शिक्षक) एवं सर्वेश कुमार शर्मा (प्राथमिक शिक्षक) बगैर किसी लिखित पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। वहीं शाप्रावि जल्हारीपुरा में 12:53 बजे श्रीमती सरोज शर्मा पिछले तीन कार्य दिवसों से बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलीं, जबकि शामावि बालक एवं कन्या दोनों में स्टाफ तो उपस्थित मिला परंतु एनएएस की तैयारियों को लेकर शिक्षकों को फटकार लगाई। जबकि ग्राम खेरियाबाग के शा. प्राथमिक विद्यालय में श्रीमती सीमा दैपुरिया (प्राथमिक शिक्षक) नदारद मिलीं एवं माध्यमिक विद्यालय खेरियाबाग में श्रीमती मीनू तौमर (माध्यमिक शिक्षक) बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलीं, इन दोनों ही विद्यालयों में उपस्थित छात्राओं ने श्रीमती मीनू तोमर और श्रीमती सीमा दैपुरिया के विषय मे बताया कि दोनो ही शिक्षिकाएं आए दिन अनुपस्थित रहती हैं। मनमाने तरीके से आनाजाना करती है, शाप्रावि अमृतपुरा में समस्त स्टाफ उपस्थित मिला।