शा. महाविद्यालय मौ स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाडा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 18 सितम्बर। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मौ में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाडा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भागीदारी की। प्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह डावर ने स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण विषय पर व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को जागरूक किया कि स्वच्छता राष्ट्र की सबसे बडी सेवा है। जब किसी राष्ट्र के नागरिक के स्वभाव में स्वच्छता हो, उनके संस्कारों में स्वच्छता हो, तब उस राष्ट्र का पर्यावरण चमकदार और पारदर्शी हो जाएगा। इससे देश की प्रकृति और जन-जन का स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा। सभी छात्रों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें सितंबर-अक्टूबर स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम में छात्रों को सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया गया। मंगलवार को स्वच्छता शपथ, स्वच्छता पर भाषण, निबंध लेखन, काव्यपाठ किया गया। बुधवार को गोदग्राम में श्रमदान हेतु संपूर्ण स्वच्छता पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को  पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। सभी छात्र एवं शिक्षकों की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम महाविद्यालय स्टाफ, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।