भिण्ड, 18 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत जिला चिकित्सालय भिण्ड में एक युवक की हृदयघात से मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दयाशंकर पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उम्र 54 साल निवासी ग्राम सुरपुरा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह उसके पुत्र को विष्णु शर्मा उर्फ शनि शर्मा उम्र 27 साल की जिला चिकित्सालय भिण्ड में हृदयघात से मौत हो गई।