– कलेक्टर ने सभी से रक्तदान में सहभागी बनने की अपील
भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय भिण्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने रक्तदान किया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान महादान माना जाता है, एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से लोगों को नई जिंदगी मिलती है और समाज रक्तदाता के इस सराहनीय कार्य को हमेशा याद रखता है। रक्तदान से न तो शरीर में बीमारी आती है न शरीर कमजोर पडता है। रक्तदान करने से हृदयाघात होने की संभावनाएं कम होती हैं, क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है। वजन कम करने में मदद मिलती है, शरीर में नए ब्लड सेल्स बनने के कारण तंदुरुस्ती आती है। लिवर से जुडी समस्याओं से राहत मिलती है, आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, कैंसर का खतरा कम रहता है, इसलिए जीवन रक्षा हेतु रक्तदान अवश्य करें। किसी की जिंदगी बचाकर हम एक नेक कार्य करते हैं।