भिण्ड, 18 अगस्त। जिलाधीश के आकस्मिक निरीक्षण के बाद नई व्यवस्था के तहत शा. बालक उमावि मौ के वरिष्ठ शिक्षक यशवंत सिंह यादव ने शा.हाईस्कूल घमूरी के प्राचार्य का प्रभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर, संदीप तिवारी, गिर्राज श्रीवास्तव, संतोष गोयल, नितिन यादव, परमाल वैश, सुनील जाटव सहित उपस्थित स्टाफ की ओर से नए प्राचार्य यशवंत सिंह यादव का मल्यार्पण कर सम्मान किया गया है।
विधायक के पिता के निधन पर मंत्री शुक्ला ने व्यक्ति की शोक संवेदनाएं
भिण्ड। प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने इंदौर के विधायक एवं मप्र ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मेंदोला के पिता चिंतामणि मेंदोला के निधन पर कहा कि यह समाचार अत्यंत पीडा दायक है। मंत्री शुक्ला ने परमपिता परमात्मा से मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं दंदरौआ सरकार से शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।