– आलमपुर मण्डी परिसर में वर्षों से अतिक्रमण किए हुए थे व्यापारी
भिण्ड, 13 अगस्त। मंगलवार दोपहर एसडीम लहार विजय यादव आलमपुर मण्डी परिसर पहुंचे एसडीम को शिकायत मिल रही थी कि यहां बडे पैमाने पर व्यापरियों द्वारा अतिक्रमण करके स्थाई संरचनाओं का निर्माण कर लिया गया है तथा मण्डी सचिव द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी व्यापरियों द्वारा अतिकमण नहीं हटाया गया है।
एसडीम ने जैसे ही परिसर में बनी हुई स्थाई संरचना जो टीन शेड एवं पत्थर की फर्सियों को गाढकर बनाई गई थी, उनको तोडना शुरू किया किया गया तो व्यापरियों ने अपना अतिक्रमण हटा मोहलत मांगी। एसडीम ने व्यापरियों को रविवार तक की मोहलत कहा कि रविवार तक मुझे यहां साफ मैदान चाहिए।
एसडीएम ने खंगाला रिकार्ड
एसडीम ने मण्डी कार्यालय पहुंचकर रिकार्ड देखे, नीलामी पंजी, ऑनलाइन पंजी, आबक जाबक राशीदों का मिलान किया, जिसमें कुछ क्विंटल गेहूं का मिलान रसीदों एवं मौका भण्डारण से नहीं हो पाया है, जिसकी जांच करने के निर्देश एसडीम ने मंडी सेके्रट्री को दिए एवं उसके बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
लगभग 10 बीघा पर था अतिक्रमण
मण्डी प्रशासन अतिक्रमण हटाने में नाकाम रहा, जब यह जानकारी एसडीम को मिली तो वह तत्काल पहुंचे और अतिक्रमण हटवाना प्रारंभ कर दिया। मण्डी परिसर के 34 बीघा के प्रांगण में लगभग 10 बीघा में टीन शेड की पक्की संरचनाओं एवं पटिया की बाढ लगाकर बडे हिस्से पर व्यापरियों ने कब्जा कर रखा था जहां से वह बिना किसी रोक टोक के अपना व्यापार कर रहे थे एवं जिससे शासन को लाखों रुपए की राजस्व की हानि हो रही थी।
50 पेड लगाने के व्यापरियों को दिए निर्देश
एसडीएम ने व्यापरियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया है कि अतिक्रमण कारियों पर नियमानुसार कार्रवाई तो होगी ही लेकिन इतने वर्षों तक उन्होंने मण्डी परिसर का जो दोहन किया है, उसके एवज में 50 छायादार पौधे भी तुम लोग लगाओगे और ना ही केवल लगाओगे बल्कि उनको संरक्षित करके उनको बडा भी करोगे।