– आठ मोबाइल, 69 हजार से अधिक नगदी बरामद, मामले दर्ज
भिण्ड, 12 अगस्त। जिले के अटेर थाना पुलिस ने किसनू बगिया के पास बेहड में हारजीत का दांव लगा रहे दस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 66 हजार 830 रुपए नगदी एवं आठ मोबाईल फोन एवं गोहद चौराहा थाना पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के पीछे पुराने मकान के अन्दर बने खण्डर में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2360 रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को अटेर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली किसनू बगिया के पास बेहड में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और तलाश के दौरान उनके कब्जे से 66 हजार 830 रुपए नगदी एवं आठ मोबाईल फोन, ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम राजीव जैन, पंकज भदौरिया, आकाश सोनी, रविन्द्र जाटव, राधेश्याम, महीपाल, केवल दीक्षित, मोहम्मद नफीस, जगदीश दीक्षित, पिंकी यादव निवासीगण अटेर बताए हैं। इसी प्रकार गोहद चौराहा थाना पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के पीछे पुराने मकान के अन्दर बने खण्डर में जुआ खेल रहे आरोपीगण इरसाद खान, अंकित जाटव, अरविन्द जाटव, मोनू कुशवाह निवासी रामनगर वार्ड क्र.18 गोहद चौराहे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2360 रुपए नगदी एवं तांश की गड्डी बरामद की है।