शीलू भीम आर्मी के जिला प्रभारी नियुक्त

भिण्ड, 19 जुलाई। भीम आर्मी जय भीम संगठन के शीलू दोहरे जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। मनजीत सिंह नौटियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में एवं सुलेमान भट्ट प्रदेश प्रभारी व राधिका सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा शीलू दोहरे को संगठन द्वारा जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर दोहरे ने कहा कि मुझे संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा। दोहरे के प्रभारी नियुक्त होने पर उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दीं।