जिला जनसंपर्क कार्यालय के स्टाफ ने पूजा थापक के निधन पर जताया शोक

भिण्ड, 11 जुलाई। जिला जनसंपर्क कार्यालय मुरैना, भिण्ड और श्योपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक सुश्री पूजा थापक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूजा थापक जनसंपर्क संचालनालय भोपाल में अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। अधिकारियों के अनुसार पूजा थापक एक योग्य, कुशल और कर्मठ अधिकारी थी। अधिकारी और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। इस दौरान मुरैना कार्यालय में उप संचालक अरुण राठौर, रामनिवास सिंह टुण्डेलकर, सुश्री निकेता, राजेन्द्र, विनोद सिंह, रामदीन, नरेन्द्र प्रजापति, समीर सक्सेना, लक्ष्मी अर्गल एवं भारत सिंह ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की।