भिण्ड, 04 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी एवं युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय पर स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि मनाई और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं,बहुत कम उम्र में उन्होंने सन्यास धारण कर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने वेदांत दर्शन को पाश्चात्य देशों में प्रचारित किया,1893 में अमेरिका के शिकागो शहर में आयोजित विश्व धर्म संसद में सनातन धर्म पर विश्वविख्यात भाषण दिया। इस भाषण से उनकी ख्याति पूरी दुनिया में फैल गई, सनातन धर्म का डंका बज उठा। उनके चेहरे की तेज और वाक शक्ति से विदेशों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बने, पाश्चात्य देशों की यात्रा कर भारत लौटने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, वे भारत में युवाओं के प्रेरणा बन गए। उनका निधन मात्र 39 वर्ष की आयु में चार जुलाई 1902 को कोलकाता स्थित बेलूड़ मठ में हुआ।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश बाबूजी, जिलामंत्री रश्मि खटीक, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन एवं शेरू पचौरी, युवामोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी सरजन नरवरिया, युवामोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष सौरव पुलक, युवा नेता आशीष बोहरे, विकास बोहरे सरपंच आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।