भिण्ड, 04 जुलाई। मिहाना तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक रामनारायण जाटव की लगातार शिकायतें एसडीएम को प्राप्त हो रही थी। लापरवाह राजस्व निरीक्षक के द्वारा लगभग 149 सीमांकन प्रकरणों में लापरवाही बरती गई है। जून माह में बड़ी मात्रा में किसानों के आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें भूमि रिक्त होने की वजह से सीमांकनों के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसडीएम विजय यादव द्वारा दिए गए हैं, ताकि किसानों को होने वाली समस्याओं से उन्हें निजात दिलाई जा सके। भूमि संबंधी झगड़ों में भी कमी लाई जाए। जिसमें विगत माह जून में लापरवाह राजस्व निरीक्षक द्वारा मात्र पांच ही सीमांकन किए गए। अन्य निर्देशों का पालन भी राजस्व निरीक्षक द्वारा नहीं किया जा रहा था। एसडीएम को लगातार नागरिकों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि राजस्व निरीक्षक फोन नहीं उठाते हैं। बात नहीं करते हैं एवं कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। उक्त कृत्य को देखते हुए एसडीएम ने तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व निरीक्षक रामनारायण जाटव का 15 दिवस ‘नो वर्क नो पे’ के आदेश दिए हैं।