भिण्ड, 20 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत दबोह खण्ड के ग्राम कुरथर में शनिवार को पूजित अक्षत वितरण, रामचरित मानस की चौपाई दोहा लेखन के साथ हर घर भगवा ध्वज एवं प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
रोशनी से जगमगाएगा शासकीय महाविद्यालय आलमपुर
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर 21 से 26 जनवरी तक शा. महाविद्यालय आलमपुर भवन रोशनी से सजाया जाएगा। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पलों को महाविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के साथ यादगार बनाने का संकल्प लिया है। 22 जनवरी को पूजा अर्चना, रंगोली के साथ दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। 26 जनवरी को ध्वजारोहण, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिक प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों को उपस्थित रहने हेतु महाविद्यालय परिवार ने अनुरोध किया है।