हमारा गांव श्रीराम मय एवं स्वच्छ हो : राजेन्द्र सिंह ठाकुर

सरस्वती शिशु मन्दिर में सप्त मण्डल बैठक हुई आयोजित

बरेली, 20 जनवरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत से संबद्ध भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर रूप नगर-दाहोद में सात मण्डलों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक पर्यावरण विषय, मीडिया प्रभारी एवं जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रांतीय योजना से सभी सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में सात मण्डलों की बैठक आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों के माध्यम से सप्त मण्डल के सभी पदाधिकारियों की समझदारी, कुशलता, दायित्व बोध एवं सक्रियता बढाना है। सभी सदस्य मिल कर अपने विद्यालय के माध्यम से पूरे गांव को स्वावलंबी एवं स्वच्छ बनाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को सरस्वती जयंती के सुअवसर पर भैया बहिनों का विद्यारंभ संस्कार कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस समय पूरा विश्व श्रीराम मय है, हम सभी मिलकर अपने विद्यालय ग्राम-नगर को भगवा एवं श्रीराम मय करें। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों को शामिल करने का सकारात्मक प्रयास करें। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष महेश मिश्रा, संयोजक हरिनारायण सोनी, रोशन नागर, बालाप्रसाद शर्मा, ममता चौरसिया, पूजा सेन, वंदना दीदी एवं बडी संख्या में सप्त मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।