भिण्ड, 14 जनवरी। नगर परिषद फूफ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत शामिल शिल्पकारों, कारीगरों एवं महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम के साथ-साथ युवा, बच्चे व बच्चियों द्वारा कबड्डी खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी कराया गया। जिसमें लडक़े-लड़कियों की विजेता व उपविजेता टीमों को इनाम वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीराम सिंह भदौरिया रहे एवं अध्यक्षता नप अध्यक्ष नफीस मुस्तकीम चौधरी, सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद बरुआ ने किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नफीस मुस्तकीम चौधरी एवं सीएमओ ने पत्रकारों एवं सामाजिक व राजनीतिक लोगों का फूल-माला पहनकर स्वागत किया एवं विभिन्न गतिविधियों में शामिल महिलाओं का शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग व बच्चे उपस्थित रहे।