‘मेरा भारत-विकसित भारत’ भाषण प्रतियोगिता 10 को

प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा एक लाख का इनाम

भिण्ड, 07 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी को सेमिनार हॉल, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में किया जा रहा है। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘मेरा भारत- विकसित भारत-2047’ रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की उम्र 12 जनवरी 2024 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भाषण प्रतियोगिता का समय अधिकतम सात मिनट रखा गया है। विजेताओं का चयन निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा, निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के जिला युवा अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता युवा को जिले के प्रतिनिधि के रूप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार एवं चतुर्थ स्थान को भी 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा नौ जनवरी तक पंजीकरण फार्म भरकर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से कार्यालय में जमा करवाएड्ड। अधिक जानकारी एवं पंजीकरण में सहायता हेतु कार्यालय फोन नं.07534-234987 पर संपर्क कर सकते हैं।