साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से

भिण्ड, 14 दिसम्बर। जिले के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों हेतु ई-दक्ष केन्द्र भिण्ड में सूची अनुसार ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र’ पर अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 दिसंबर से पांच जनवरी 2024 तक आयोजन किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि मप्र के शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में ई-गवर्नेंस और सूचना प्रौद्यौगिकी से संबंधित प्रशिक्षण द्वारा सूचना प्रौद्यौगिकी क्षमता का संवर्धन किया जाना है, जिससे उन्हें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट के तहत चलाए जा रहे विभिन्न मिशन, प्रोजेक्ट से जोडा जा सके। ई-दक्ष (क्षेत्रीय संवर्धन केन्द्र) भिण्ड में एमपीएसईडीसी, भोपाल के निर्देशानुसार तय किया गया है। इस संक्षिप्त कार्यक्रम में कार्यालयों एवं व्यक्तिगत उपयोग के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैकिंग, मोबाइल, एटीएम, ई-मेल, सोशल मीडिया, पब्लिक वाईफाई आदि के उपयोग में होने वाले साइबर अपराधों के बारे में जानकारी से अवगत कराया जाएगा।