भिण्ड, 27 सितम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत बैरागपुरा भिण्ड निवासी फरियादी प्रसून पुत्र प्रवीण पाण्डे उम्र 30 साल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में रंगदारी को लेकर आरोपी गौरव रजक निवासी छोटी माता गढ़ेया भिण्ड ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.एक आलमपुर निवासी फरियादी फकीरे साईंग पुत्र बासल अली उम्र 35 साल ने पुलिस को बताया कि गत गुरूवार को उसी के माहल्ले में रहने वाले आरोपीगण मकबूल साईंग पुत्र मंजूर अली एवं फारूक साईंग ने मामूली विवाद को लेकर उसके घर के बाहर गाली गलौज किया, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे उसे चोटें आईं हैं, आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने अदम चैक क्र.91/21 पर से आरोपियों के विरुद्ध धारा 325, 323, 504, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।