एमजेएस कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 13 अक्टूबर। उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन एवं भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के स्वयं सेवकों ने शुक्रवार को वीरों का वंदन वसुधा का संवर्धन मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत अपने घरों एवं खेतों से लाई मिट्टी एवं चावल को महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश में एकत्रित कर पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली। इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर से स्थानीय निराश्रित भवन तक अमृत कलश यात्रा रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा निकाली गई। जहां निराश्रित भवन में निवासरत वृद्धजनों ने अमृत कलश में मिट्टी अर्पित की।

महाविद्यालय में रासेयो स्वयं सेवकों ने अपने ग्राम से लाई मिट्टी को अमृत कलश में डाला एवं अमृत कलश को कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल को सौंपा। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयं सेवक सुशील कुमार ने पंच प्रण प्रतिज्ञा का वाचन कर शपथ दिलाई। अमृत कलश यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र एनएसएस अवार्डी राहुल राजपूत ने स्वयं सेवकों से संवाद करते हुए दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो. प्रभा तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बडी संख्या में रासेयो स्वयं सेवक उपस्थित रहे।