लहार तहसीलदार ने पत्रकार के साथ की अभद्रता

कलेक्टर एवं एसपी को दिया शिकायती आवेदन

भिण्ड, 13 अक्टूबर। लहार तहसीलदार एवं उनके स्टाफ ने दबोह निवासी एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि से अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। पीडित पत्रकार ने भिण्ड कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवदेन देकर कार्रवाई की मांग की है।
दबोह निवासी बुद्धप्रकाश बौद्ध दबोह में एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि हैं। क्षेत्र के कुछ लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में गुरुवार को उनकी बाइट लेने जब पत्रकार लहार तहसीलदार उदय सिंह जाटव के कार्यालय में उनके पास पहुंचा तो तहसीलदार उससे मुहबाद करने लगे। तहसील कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी देवसिंह कुशवाह ने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और गाली गलौच करते हुए हाथ भी उठा दिया। साथ ही पकडकर एक कमरे के अंदर बंद कर बंधक बना लिया। इसके बाद तहसीलदार ने पुलिस को बुलाया। पुलिस उसे थाने ले गई। करीब चार घण्टे तक थाने में बिठाए रखने के बाद उसे छोडा गया। पीडित ने पुलिस अधीक्षक से तहसीलदार एवं कर्मचारी देवसिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।