मेहगांव एसडीएम ने सोसाइटी को दिए छाया, पानी की व्यवस्था के निर्देश

धूप में खाद के लिए लाइन में खडे थे किसान

भिण्ड, 05 अक्टूबर। किसानों को इनदिनों रासायनिक खाद की जरूरत है। किसान खाद के लिए सुबह से लाइन में खडे होकर अपने नंबर आने की प्रतीक्षा करते रहते हैं। यही हालत मेहगांव की विपणन सहकारी संस्था पर है। जहां किसानों के लिए छाया पानी की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई।
मेहगांव क्षेत्र के किसान स्थानीय विपणन सहकारी संस्था द्वारा वितरित की जाने वाली खाद को पाने के लिए सुबह से लाइन में खडे हो जाते हैं और शाम तक जब उनका नंबर आता है तो खाद लेकर घर जाते हैं। इन दिनों तेज धूप होने पर भी संस्था द्वारा छाया पानी की व्यवस्था नहीं कराए जाने से किसान काफी परेशान हो रहे थे। जब इस बात की सूचना मेहगांव एसडीएम विकास कुमार को दी गई तो उन्होंने खाद के लिए लाइन में खडे किसानों को तेज धूप से बचने के लिए टेंट लगवाने एवं पेयजल की व्यवस्था कराने के मार्केटिंग कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल से किसानों की सुविधा के लिए छाया पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाना आवश्यक है।