गुर्जर समाज ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 05 अक्टूबर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने समाज के वरिष्ठ नेता और युवा साथियों के साथ मेहगांव एसडीएम कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया है कि 25 सितंबर को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में गुर्जर समाज के 15 हजार लोगों का सम्मेलन आयोजित हुआ था। यह सम्मेलन समाज के लोगों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण की मांग को लेकर किया था, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण था। सम्मेलन के लिए स्थानीय जिला प्रशासन से विधिवत अनुमति प्राप्त की गई थी, जिला प्रशासन ने सम्मेलन को लेकर कोई प्रबंध मौके पर नहीं किया, न ही इतनी बडी संख्या में हो रहे सम्मेलन के लिए ज्ञापन लेने हेतु कोई अधिकारी मौके पर उपस्थित था। किसी भी अधिकारी के ज्ञापन लेने के लिए सम्मेलन स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण सम्मेलन में शामिल लोगों ने ज्ञापन देने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से कलेक्ट्रेट के लिए पैदल मार्च किया। वहां पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर गुर्जर समाज के लोगों पर झूठी एफआईआर की गई। जनप्रतिनिधियों सहित सैकडों लोगों पर रासुका सहित गंभीर धाराओं में मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं, गुर्जर समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान को कुचलने की कोशिश की गई है, पूरे देश का गुर्जर समाज मप्र सरकार और ग्वालियर प्रशासन के इस समाज विरोधी अत्याचार की निंदा करता है। आने वाले चुनाव में मप्र सहित पूरे देश में गुर्जर समाज चुनाव का बहिष्कार करेगा। ज्ञापन देने वालों में अजमेर सिंह गुर्जर एडवोकेट, महेन्द्र गुर्जर, शिंटू गुर्जर, मुकेश गुर्जर सत्तू गुर्जर सहित तमाम लोग मौजूद थे।