ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के डॉक्टर रहेंगे मौजूद
भिण्ड, 02 अक्टूबर। आयुषमान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में पांच अक्टूबर गुरुवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का परीक्षण करके उचित चिकित्सकीय सलाह प्रदान करेंगे। जिसमें मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग, महिला एवं प्रसूति, हृदय रोग, मानसिक रोग, न्यूरोलॉजी, किडनी रोग, चर्म रोग, छाती एवं श्वांस रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ के बीएमओ डॉ. सिद्धार्थ चौहान ने अपील की है कि सभी जरूरतमंद मरीज इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए पांच अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ पहुंचें।