कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् प्रज्ञापुराण का आयोजन 26 से

दीक्षा संस्कार, महादीप यज्ञ, नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ होगा आयोजित

भिण्ड, 22 सितम्बर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की श्रीराम महिला मण्डल द्वारा में संगीतमय श्रीमद् प्रज्ञापुराण कथामृत, गायत्री महायज्ञ एवं दीपयज्ञ का आयोजन 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक नर्सरी गेट के पास वाटर वक्र्स रोड भिण्ड पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी श्रीराम महिला मण्डल की कार्यकर्ता बृजलता श्रीवास्तव, सुपर्णा श्रीवास्तव, राधा भदौरिया, सुनीता सोनी ने श्रीराम मन्दिर परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर गायत्री परिवार के रामप्रकाश सविता विशेष रूप से मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि इस युग में समाज और राष्ट्र की बदली हुई परिस्थितियों, मान्यताओं, प्रथाओं और वर्तमान समस्याओं का समाधान खोजने के लिए इस युग के चिंतक तपोनिष्ठ व्यास श्रीराम शर्मा आचार्य ने आत्म कल्याण, परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण के उत्थान के लिए प्रज्ञा पुराण की रचना की। प्रज्ञा पुराण का वाचन एवं उस पर आधारित प्रवचन शांतिकुंज के विद्वान मनीषी वक्ताओं द्वारा किया जाएगा। इस उपलक्ष में 26 सितंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से कलश यात्रा का आयोजन अटेर रोड स्थित बडे हनुमानजी मन्दिर से आरंभ होगा, जो अरोरा फार्म होते हुए कथा स्थल नर्सरी गेट के पास वाटर वक्र्स रोड पहुंचेगी। 27 सितंबर बुधवार से एक अक्टूबर रविवार तक दोपहर एक बजे से संगीतमय श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथामृत का वाचन और प्रवचन होंगे। एक अक्टूबर रविवार को दोपहर तीन से छह बजे तक गर्भोत्सव एवं दीक्षा संस्कार एवं महादीप यज्ञ का आयोजन होगा। दो अक्टूबर सोमवार को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, पूर्णाहुति एवं सभी संस्कार, टोली विदाई के उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा। कथा आयोजकों ने सभी श्रृद्धालुओं एवं आमजन से कथामृत श्रवण करने का आह्वान किया है।