ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मना गणेश उत्सव

भिण्ड, 19 सितम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर में गणेश उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बीके ज्योति बहन ने गणेश उत्सव के विषय में आध्यात्मिक जानकारियां देते हुए कहा कि हमें गणेश जी की तरह बनना चाहिए। जिस प्रकार से गणेशजी का गायन है कथाओं में, शास्त्रों में की वह विघ्न विनाशक है उनकी पूजा, अर्चना, ध्यान करने से विघ्नों से दूर हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मात्र एक दिन गणेश उत्सव नहीं मानना, एक दिन विघ्नों को दूर नहीं करना, प्रतिदिन अपने जीवन मे दिनचर्या में शामिल करें कि हमें गणेश जी की ध्यान, अर्चना, पूजा करना है और उनके समान बनना है। उदाहरण देते हुए बीके ज्योति ने कहा कि गणेश जी के बडे-बडे कान, अच्छे विचारों को ग्रहण करना है और व्यर्थ बातों को छोड देना है। साथ में बडे पेट का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे भी बात हो, कोई भी परिस्थिति आ जाए, हमें हर बात को अपने भीतर समा लेना है। कोई भी बात आए उसे बडा बनकर विस्तार में फैलने का कार्य नहीं करना। उसको समेटने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने जीवन में आज यह संकल्प करना चाहिए कि हमें गणेश भगवान की तरह विघ्न विनाशक बनना है। दुख हर्ता सुख कर्ता बनना है, दुखों को हरना है और सभी को सुख देना है। कार्यक्रम में सपा नेता हरि जेसबाल, इंजिनियर टीडी वर्मा, व्यापारी राजेश यादव, प्रवीण,रामबाबू, पोरसा इंचार्ज बीके रेखा, बीके जानकी, प्रभा, मुस्कान, कमला, लता सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।