अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 31 अगस्त। जिले के गोरमी एवं अटेर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर बारदात की नीयत से घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को गोरमी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कचनाव तिराहा गोरमी में एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया एवं तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर की बंदूक एवं आठ जिंदा राउण्ड कीमत एक लाख रुपए के बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बनवारी पुत्र रामेश्वर कुशवाह उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिलहाटी, थाना बिजोली, जिला ग्वालियर बताया है। इसी प्रकार अटेर थाना पुलिस ने परा का पुरा से आरोपी भूरे पुत्र अली सिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम परा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है।