जय जय दंदरौआ सरकार अनोखी त्यारी झांकी…

दंदरौआधाम में हुआ भजन संध्या का आयोजन

भिण्ड, 28 अगस्त। जय जय दंदरौआ सरकार अनोखी त्यारी झांकी, बडी अदभुत प्यारी झांकी, अनोखी त्यारी झांकी। जैसे ही इस भजन का महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने गायन किया तो दंदरौआधाम मन्दिर परिसर में तालियों की गडगडाहट गूंज उठी और श्रृद्धालुओं ने खडे होकर गायन में महाराज का साथ दिया। क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि एवं निरोगिता की कामना के लिए राजू शर्मा द्वारा सोमवार को भजन संध्या एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम सुंदर पंडित ग्वालियर ने अपनी संगीत मण्डली के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया।
महंत रामदास महाराज ने कहा कि भजन करने से मन पवित्र होता इसलिए मनुष्य को भजन हमेशा करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य को धर्म को साथ लेकर चलना चाहिए, धर्म से जुडे होने वाले मनुष्य के अंदर शीलता एवं दया का भाव प्रकट होता है। धर्म हमें मुक्ति का मार्ग दिखाता है। इस मौके पर रामवरन पुजारी, राजू शर्मा, रामकुमार बौहरे, जलज त्रिपाठी, पवन शास्त्री, नरसी दद्दा, हरिओम बरुआ सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।