क्या पुलिस अधीक्षक से भी बड़े हो गए हैं थाना प्रभारी : डॉ. भारद्वाज

आखिर किसके संरक्षण में सरेआम हो रही अवैध वसूली

भिण्ड, 20 सितम्बर। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने शासन प्रशासन की तीखे शब्दों में आलोचना की है उन्होंने कहा कि विगत दिवस समाचार पत्रों में गोहद क्षेत्र में विभिन्न थानों के अंतर्गत हो रही अवैध वसूली, अवैध उत्खनन व परिवहन की प्रकाशित खबरों से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, माफियाराज और अवैध वसूली, अवैध उत्खनन का कारोबार चरम पर है, आए दिन किसी न किसी विभाग की भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने कहा कि माफियाओं पर शिकंजा कसने का दंभ भरने वाले प्रदेश के मुखिया के सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं, जिले में भ्रष्टाचार और सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों की मनमानी किस चरम पर है, इस बात का अंदाजा इसी से लगता है कि अभी हाल ही में विभिन्न विभागों में नियम विरुद्ध तरीके से हुए स्थानंतरण से लगाया जा सकता है, दूसरा गोहद में ओलावृष्टि घोटाला अगर सरकार के खिलाफ कोई बोलने या शासन प्रशासन के नुमाइंदे द्वारा किए जा रहे अवैध कार्यों या भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई आवाज भी उठाए तो उस पर फर्जी मुकद्दमा दर्ज करवाकर उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण इंदौर में पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी और गोहद में पत्रकार पंकज तोमर हैं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दवा का छिड़काव ठीक तरह से न करने पर कर्मचारी को जरा सा हड़का क्या दिया? उन पर षणयंत्र पूर्वक फर्जी अपराध पंजीबद्ध करवा दिया, ऐसा ही मामला गोहद में देखने को मिला पत्रकार पंकज तोमर द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ खबर चलाने पर षणयंत्र पूर्वक पत्रकार पर अनुसूचित जाति एक्ट लगवाकर अपराध पंजीबद्ध कर दिया। इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस अधीक्षक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया क्या पुलिस कप्तान से भी बड़ा हो गया थाना प्रभारी। आखिर कब तक भाजपा के कुशासन के कारण अफसरशाही हावी रहेगी।