लहार थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 22 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री और एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में लहार टीआई वरुण तिवारी की टीम ने अवैध मादक पदार्थ 2.5 करोड कीमती अफीम का उत्पाद मय ट्रक जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी को मंगलवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ का एक ट्रक लहार क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रावतपुरा सानी मोड के पास जाकर चेंकिंग लगाई गई। कुछ समय बाद एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस चेकिंग को देखकर डायवर ट्रक भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा ट्रक क्र. डी.डी.01 एम.9378 का पीछा करके घेराबंदी कर पकड लिया गया। ट्रक में तीन व्यक्ति मिले जिनसे नाम व पता पूछा गया एवं ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसमें केले और केले के पत्तों के नीचे 180 बोरी मिली, जिनमें कुल 3600 किलो अफीम का उत्पाद (डोढा चूडा) मादक पदार्थ पाया गया। मादक पदार्थ एवं पकडे गए ट्रक की कीमत करीब ढाई करोड आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक एवं मादक पदार्थ जप्त कर थाना लहार में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त मादक पदार्थ पंजाब खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें और भी खुलासे की संभावना है।