कलेक्टर ने खनिज दल के साथ रेत के अवैध भण्डारण पर की छापामार कार्रवाई

कृषि उपज मण्डी में लगभग 281 घनमीटर लावारिश रेत जब्त

भिण्ड, 21 अगस्त। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने खनिज दल के साथ कृषि उपज मण्डी भारौली तिराहा भिण्ड पहुंचकर रेत के अवैध भण्डारण पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मौके पर लगभग 281 घनमीटर लावारिश रेत को जप्त कर सहायक ग्रेड-तीन कृषि उपज मण्डी भगवान सिंह कुशवाह को आगामी आदेश तक सुपुर्दगी में दिया गया। जब्त रेत भण्डारण पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर इस मंगलवार को मेहगांव तहसील में करेंगे जनसुनवाई

भिण्ड। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव जिले की तहसीलों में जाकर जनसुनवाई करने के कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को मेहगांव में जनसुनवाई करेंगे। जिसके अंतर्गत 22 अगस्त मंगलवार की जनसुनवाई कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव मेहगांव जनपद कार्यालय में 11 बजे करेंगे। इस जनसुनवाई में तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में आयोजित की जाएगी।