पटवारी सप्ताह में दो दिन मुख्यालय पर उपस्थित रहें

भिण्ड, 18 अगस्त। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों के निर्देश जारी किए हंै कि जिले में यह सुनिश्चित करें कि पटवारी आम जनता की सुविधा के लिय दो दिन अपने मुख्यलायों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और राजस्व के काम निपटाए। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह में सोमवार एवं गुरुवार को अपने अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहकर राजस्व विभाग की सेवाएं प्रदान करें। आमजन की कठिनाइयों के निराकरण हेतु उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन पटवारियों के पास एक से अधिक हल्के हैं वे सप्ताह के सोमवार को पदस्थापना वाले हल्के की ग्राम पंचायत में तथा गुरुवार को प्रभार वाले हल्के की ग्राम पंचायत में अनिवार्यत: उपस्थित रहें।

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 21 को

भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 21 अगस्त को दोपहर एक बजे कलेक्टर सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।