पैरालीगल वॉलेटियर्स हेतु आवेदन 20 तक

भिण्ड, 17 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा पैरालीगल वॉलेंटियर्स के रूप में ऐसे व्यक्तियों को चयनित किया जाना है, जो समाज के कमजोर वर्ग के समुचित उत्थान के प्रति गंभीर चिंता एवं कर्मठता रखते हों एवं सामाजिक कार्य में रुचि रखते हों तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने में सक्षम हों।
जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड ने बताया कि ऐसे इच्छुक नागरिक जो 10वीं या 12वीं पास हों एवं स्कीम के अनुसार पैरालीगल वॉलेंटियर्स शिक्षक एवं रिटायर्ड शिक्षक, रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, एमएसडब्लू विद्यार्थी एवं अध्यापक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, डॉक्टर्स फिजिशियंस, विद्यार्थी एवं विधि छात्र, गैर-राजनैतिक एवं सेवा भावना से प्रेरित गैर-सरकारी संगठनों एवं क्लबों के सदस्य, महिला सामाजिक संगठन, मैत्री संगम एवं अन्य स्वयं सहायता समूह जिसमें वंचित समूह शामिल हैं के सदस्य, ऐसे पढ़े-लिखे बंदी जिनका अच्छा व्यवहार हो तथा लंबी सजायाफ्ता हों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति जिनको जिला प्राधिकरण या तहसील समिति पीएलव्ही चिन्हित करने के लिए उचित मानती हो गु्रप से चयनित हो सकेंगे।
सामाजिक सरोकार से जुडने के इच्छुक व्यक्ति 20 अगस्त तक आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में कर सकते हैं। उक्त तिथि तक आवेदन प्राप्त न होने पर विचार नहीं किया जाएगा। पैरालीगल वॉलेंटियर के रूप में चयनित व्यक्ति को किसी भी प्रकार का वेतन नहीं दिया जाएगा, परंतु उनके द्वारा किए गए कार्यों के अनुसार नियमानुसार निर्धारित मानदेय उन्हें प्रदाय किया जा सकेगा।