पूर्व संभाग आयुक्त ने गरीब बच्चों के बीच राष्ट्रभक्ति पर किया संवाद
ग्वालियर, 13 अगस्त। सेवार्थ जन कल्याण समिति द्वारा संचालित समाज के निम्न आय वर्ग एवं बेसहारा लोगों के बच्चों को शिक्षा से जोडने हेतु कोरोना के समय से शिक्षा की लौ जागी जा रही है, इसमें समाज के सभी वर्गों, मीडिया समूह, प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा है। हमारे देश को आजाद हुए 15 अगस्त को 76 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत नौ से 30 अगस्त तक सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखाओं में संवाद, उदबोधन, क्विज एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के बीच राष्ट्रभक्ति एवं देशभक्ति विषयों पर संवाद एवं चर्चा के माध्यम से वीर सेनानियों, क्रांतिकारियों की गाथाएं एवं उनके चरित्र का उद्धरण कर बच्चों को अवगत कराया जा रहा है।
सेवार्थ पाठशाला की विवेकानंद नीडम के पास चल रही पाठशाला में पूर्व संभाग आयुक्त बीएम शर्मा ने बच्चों को शिक्षा एवं राष्ट्रभक्ति विषयों पर संवाद किया। साप्ताहिक टेस्ट में उच्च अंक प्राप्त बच्चों को स्टेशनरी एवं अन्य सामान भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम सभी अपने देश एवं अपनी संस्कृति को पहचान सकते हैं। शिक्षा ही राष्ट्र को आगे ले जाने में सहायक है। आप सभी बच्चे कोई गलत काम ना करें एवं कभी झूठ नहीं बोले और भविष्य में कोई ऐसा काम ना करें जिससे कि समाज एवं देश को शर्मिंदा होना पडे।
पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने पाठशाला की सभी शाखाओं में बच्चों को शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा, सनातन शिक्षा एवं राष्ट्रभक्ति विषयों पर अवगत कराया है। इस अवसर पर युवा समाजसेवी आशीष शर्मा ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया। पाठशाला समूह आशीष को ऊर्जावान और राष्ट्रभक्त होने की शुभकामनाएं देता है। कार्यक्रम में पवन दीक्षित, पूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, मोहनलाल अहिरवार, प्रो. आलोक श्रीवास्तव, कु. योगिता पाण्डे, सभी शिक्षक साथी, 180 बच्चे एवं समाज से प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित रहे।