भिण्ड कलेक्टर सहित 13 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

अब संजीव श्रीवास्तव होंगे भिण्ड के नए कलेक्टर

भिण्ड, 31 जुलाई। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय मप्र शासन भोपाल द्वारा रविवार की देर शाम को प्रदेश के 13 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। जिसके तहत अब संजीव श्रीवास्तव भिण्ड जिले के नए कलेक्टर होंगे। वहीं भिण्ड क वर्तमान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को प्रबंध संचालक मप्र स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, भोपाल तथा पदेन उप सचिव मप्र शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनमें श्रीकांत बनोठ सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल तथा अपर सचिव मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को विकअ-सह-श्रम आयुक्त मप्र इंदौर (अपर सचिव मप्र शासन), तरुण राठी प्रबंध संचालक मप्र स्टेट को-ऑपरेटिब डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेह अपर सचिव मप्र शासन पशुपालन एवं डेयरी को कलेक्टर जिला गुना, वीएस चौधरी कोलसानी आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल तथा अपर प्रबंध संचालक मप्र पेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को उपसचिव मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग, हरजिन्दर सिंह परियोजना संचालक मप्र स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट भोपाल को कलेक्टर जिला पन्ना, संजीव श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा संचालक रोजगार तथा उपसचिव मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को कलेक्ट जिला भिण्ड, मनोज पुष्प उपसचिव मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उपसचिव मप्र शासन वाणिज्यकर विभाग तथा प्रबंध संचालक महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को कलेक्टर जिला छिंदबाड़ा, संजय कुमार मिश्र कलेक्टर जिला पन्ना को उपसचिव मप्र शासन, सतीश कुमार एस कलेक्टर भिण्ड को प्रबंध संचालक मप्र स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन उपसचिव मप्र शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग (उपसचिव मप्र शासन), फंक नोबल कलेक्टर जिला गुना को आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल तथा अपर प्रबंध संचालक मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल (अरिक्ति प्रभार), श्रीमती शीतला पटेल कलेक्टर जिला छिंदबाड़ा को उप सचिव मुख्यमंत्री तथा परियोजना संचालक मप्र स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट भोपाल (अतिरिक्त प्रभार), बुद्धेश कुमार वैद्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल विकास प्राधिकरण भोपाल को कलेक्टर जिला उमरिया, संदीप केरकेट्टा भाप्रसे अपर आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल विकास प्राधिकरण भोपाल (उपसचिव मप्र शासन) के पद पर नवीन पदस्थापना की गई है।