टमटम वाहन की टक्कर से युवक की मौत, तीन लोग घायल

भिण्ड, 30 जुलाई। जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड पेट्रोल पंप के सामने पैदल कहीं जा रहे युवकों को टमटम वाहने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर टमटम चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज उर्फ राजा पुत्र श्रीराम जाटव उम्र 35 साल निवासी श्रीकृष्ण नगर अटेर रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपने छोटे भाई अक्के उर्फ विनोद जाटव, मोनू एवं हेमंत के साथ पैदल कहीं जा रहा था तभी अटेर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने पीछे आ रहे टमटम वाहन क्र. एम.पी.30 जे.बी.2777 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए चारों लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में विनोद जाटव उम्र 33 साल की मौके पर मौत हो गई तथा फरियादी एवं मोनू व हेमंत घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।