पूर्व केन्द्रीय मंत्री पचौरी पहुंचे दंदरौआ धाम, लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 22 जुलाई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी शनिवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना करने के बाद धाम के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। वहीं महाराज ने सुरेश पचौरी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।