बुनियादी सुविधाओं से वंचित है संतोष नगर मुहल्ला

वार्ड वासियों ने सीएमओ को दिया आवेदन

भिण्ड, 22 जुलाई। शहर के वार्ड क्र.10 संतोष नगर के वाशिंदे बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं मुहल्ला वासियों ने मुख्य नगर पालिका को आवेदन देकर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
सीएमओ को दिए गए पत्र में कहा गया है कि संतोष नगर मुहल्ले में जगह-जगह जलभराव है। कचरा वाहन नहीं आता, मुहल्ले में स्ट्रीट लाइन नहीं होने से अंधेरा पसरा रहता है। जलभराव की समस्या के चलते लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। कचरा गाडी नहीं आने के कारण लोग इधर-उधर या खाली प्लॉटों में कचरा डालने के लिए मजबूर होना पड रहा है। अंधेरा रहने के कारण चोरी की बारदातों में बढोतरी होती जा रही है। स्थानीय निवासियों ने जल निकासी के साथ साथ गलियों में गिट्टी एवं मुरम डलवाए जाने, वार्ड में कचरा डिब्बे रखवाने एवं कचरा वाहन आने की मांग के साथ स्ट्रीट लाइटें लगवाए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विक्रम शाक्य, आप के जिलाध्यक्ष अरविंद जोशी, जयदीप सिंह फौजी, अविनाश बौहरे, साकेत, अभिलाख कुशवाह, राजेश शाक्य आदि लोग शामिल हैं।