उपस्वास्थ्य केन्द्र गोहद में रोगी कल्याण समिति साधारण सभा की बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 जुलाई। शासकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र गोहद में रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक गोहद विधायक मेवाराम जाटव की अध्यक्षता में बुधवार कोस्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में आयोजित की गई।
बैठक में एजेंडे के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई, जिसमें अस्पताल भवनों की छत मरम्मत, पुताई, प्लास्टर पेच कार्य, विद्युत बोर्ड, अस्पताल परिसर गटर के पानी की निकासी की व्यवस्था, अस्पताल परिसर में दो नवीन बोरिंग खनन, अस्पताल के उपकरणों के मरम्मत, डेन्टल यूनिट हेतु सामग्री क्रय एवं मरीजों से शुल्क निर्धारण, रोगी कल्याण समिति गोहद के माध्यम से जेएसवाय/ पीएसवाय भुगतान, एम्बूलेंस की रिपेयरिंग, रोगी कल्याण समिति भुगतान से कार्यालय हेतु एक कंप्यूटर ऑपरेटर की स्वीकृति, अस्पताल परिसर में स्टाफ हेतु आवास निर्माण हेतु प्रपोजल भेजने हेतु, अस्पताल के गंदे चादरों की धुलाई हेतु टेंडर चर्चा, अस्पताल हेतु 10 नवीन एसी क्रय एवं मरम्मत (पैथोलॉजी लैब, टीबी लैब, जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, कार्यालय), आवश्यकतानुसार लेखन सामग्री प्रिंटिंग, जनरेटर मरम्मत, फोटोकॉपी पेपर क्रय, आयरन एवं ग्लास अलमारी क्रय, सबमर्सिबल पंप मरम्मत, आवश्यकतानुसार एल्यूमिनियम सेक्शन बनवाए जाने, बाटर मशीन क्रय एवं मरम्मत, एम्बूलेंस एवं जनरेटर हेतु डीजल क्रय, ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत, कंज्यूमेंबल सामग्री क्रय, कंप्यूटर उपकरण क्रय एवं मरम्मत, एक्सरे फिल्म क्रय, आईईसी प्रिंटिंग, रोगी कल्याण समिति के माध्यम से एबीडी भुगतान, अति आवश्यक औषधि एवं सर्जिकल आइटम, पार्क सौंदर्यीकरण की चर्चा, बीएमओ बैठक व्यवस्था हेतु नवीन कक्ष निर्माण एवं फर्नीचर क्रय, जनरेटर हेतु टीनशेड निर्माण, पूर्व में गए कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति एवं अन्य विषयों पर विधायक की अनुमति से चर्चा हुई।
जिसमें रोगी कल्याण समिति भुगतान से कार्यालय हेतु एक कंप्यूटर ऑपरेटर की स्वीकृति एवं अस्पताल परिसर में स्टाफ हेतु आवास निर्माण हेतु प्रपोजल भेजने हेतु चर्चा तथा रोगी कल्याण समिति के माध्यम से एबीडी भुगतान की स्वीकृति और सहमति नहीं बनी। वहीं अन्य चार बिंदुओं पर जिसमें पोस्ट मार्टम के लिए आए हुए शव के लिए पॉलिथीन कपडा आदि की व्यवस्था अस्पताल की तरफ से की जाएगी, शब को रखने वाला फ्रीजर मरम्मत कराने की स्वीकृति हुई, अस्पताल में मेडिसिन की तीन माह तक स्टाक रखे जाने की स्वीकृति हुई।