भिण्ड, 16 जुलाई। विद्युत समस्या से परेशान ग्राम सायपुरा, रजरापुरा, गांगेपुरा के एक सैकडा से अधिक किसानों ने बीते रविवार को आलमपुर पहुंचकर विद्युत वितरण केन्द्र पर प्रदर्शन कर धरना दिया। किन्तु रविवार होने के कारण विद्युत वितरण केन्द्र पर कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं मिला। इसके पश्चात आक्रोशित किसान विद्युत वितरण केन्द्र के बाहर आलमपुर रतनपुरा मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए और बिजली समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की।
आक्रोशित किसानों के आलमपुर रतनपुरा मुख्यमार्ग पर धरने पर बैठने के कारण इस मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन थम गया और सडक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। लेकिन इस मामले की सूचना जब नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव को मिली तो वह तत्काल पुलिस बल के साथ पावर स्टेशन पर पहुंचे गए और बीच सडक पर धरना देकर बैठे किसानों को समझा बुझाकर सडक से उठाया। इसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर मामले से अवगत कराया।
सूचना के पश्चात मौके पर पहुंचे जूनियर इंजीनियर अशोक डाबर को सायपुरा, रजरापुरा तथा गांगेपुरा के किसानों ने अवगत कराते हुए कहा कि बैसे भी हम किसानों को गिने चुने घण्टे बिजली मिल रही है, लेकिन बिजली मिलने वाले समय में भी कई घण्टे विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। बिजली के अभाव में धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। खेतों में धान की फसल सूखकर नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुकी है। तो वहीं आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोगों ने कहा कि विद्युत आपूर्ति के दौरान इतने कम वोल्टेज मिल रहे हैं। कि लोगों के कूलर-पंखे तक नहीं चल पा रहे है। सिंचाई के लिए बोरबेल में डली मोटरे भी ठीक तरह से नहीं चल रही है। वोल्टेज की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। कम वोल्टेज की समस्या से आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग बुरी तरह से परेशान है। समस्याएं सुनने के पश्चात जूनियर इंजीनियर अशोक डाबर ने किसानों को जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। तब कहीं आक्रोशित किसान विद्युत वितरण केन्द्र से हटे। यह घटनाक्रम करीब चार घण्टे तक चला। इस दौरान कुछ घण्टों के लिए आलमपुर की विद्युत आपूर्ति ठप रही।
मुख्य विद्युत ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड होने से उत्पन्न हुई समस्या
आलमपुर कस्बे के कुछ लोगों ने बताया कि विद्युत वितरण केन्द्र आलमपुर को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो रही है। लेकिन धान की फसल के कारण आलमपुर क्षेत्र में बिजली की खपत बढऩे की वजह से स्थानीय पावर स्टेशन पर लगे तीनों मुख्य विद्युत ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे है। पावर स्टेशन पर लगे मुख्य विद्युत ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण पावर स्टेशन से बार बार बिजली ठप होने और कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। पावर स्टेशन पर लगे तीनों मुख्य विद्युत ट्रांसफार्मर के ओवरलोड चलने से न तो आलमपुर नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को ठीक तरह से बिजली मिल रही है। और न ही ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त बिजली मिल पा रही है। ओवरलोड की समस्या को देखते हुए आलमपुर सहित क्षेत्र की जनता द्वारा आलमपुर पावर स्टेशन पर मुख्य विद्युत ट्रांसफार्मर बढ़ाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पावर स्टेशन पर ओवरलोड चल रहे तीन मुख्य विद्युत ट्रांसफार्मरों में से यदि कोई विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होता है तो आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में और अधिक विद्युत संकट उत्पन्न हो सकता है।