डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महंत रामदास महाराज से लिया आशीर्वाद
भिण्ड, 03 जुलाई। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार को सुबह पांच बजे से ही श्रृद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के पश्चात महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मन्दिर परिसर में फूल बंगला सजाया गया तथा रुद्राभिषेक किया गया। साथ ही संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ। गुरू पूर्णिमा पर विभिन्न राज्यों दिल्ली, उप्र, राजस्थान से श्रृद्धालुओं का आगमन हुआ एवं भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ शिष्य पैदल चलकर गुरू के पास पूजा अर्चना करने पहुंचे। हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और अपने गुरू महंत रामदास महाराज की चरण वंदना की तथा उन्हें भेंट देकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य परिवार सहित, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने फोन द्वारा महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गोहद विधायक मेवाराम जाटव, सज्जन सिंह यादव, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, रामनिहोर जोशी, मामा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे। साथ ही भण्डारे का आयोजन व्यापार मण्डल मौ एवं प्रमोद चौधरी धनु द्वारा कराया गया।
गुरु पूर्णिमा पर खनेता धाम पहुंचे शिष्य
गोहद क्षेत्र के रघुनाथ मन्दिर विजय रामधाम के खनेता में गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर बडी संख्या में श्रृद्धालु महामण्डलेश्वर 1008 महंत रामभूषण दास महाराज से गुरू दक्षिणा और आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां सुबह से भजन-कीर्तन हो शुरू हुआ। दोपहर तक हजारों श्रृद्धालु ठाकुर महाराज के विग्रह के दर्शन कर गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार गोहद क्षेत्र में यह मन्दिर त्याग, तपस्या, आस्था का केन्द्र बना हुआ है। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के कई अन्य मन्दिरों पर भी भक्तों व श्रृद्धालुओं द्वारा भोजन, शरबत, फल, मिठाइयां आदि प्रसादी के रूप में ग्रहण की।