गुरूपूर्णिमा पर कुण्डेश्वर मन्दिर में गुरू को लगाया छप्पन भोग

सत्यनारायण कथा व सुंदरकाण्ड पाठ का हुआ आयोजन

भिण्ड, 03 जुलाई। गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर शहर के कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर सिटी कोतवाली के सामने इटावा रोड भिण्ड में सुबह सत्यनारायण भगवान की कथा एवं 24 कुण्डीय हवन यज्ञ किया गया। जिसमें 200 भक्तों ने हवन यज्ञ किया व चरण पादुका पूजन शाम को छह बजे गुरूजी के नाम से 56 भोग, सुंदरकाण्ड पाठ हुआ। वहीं दोपहर 12 बजे से शाम तक अनवरत साधु व कन्या भोज चलता रहा, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की।

मन्दिर प्रबंधक व पुजारी विजय महाराज ने बताया कि हमारे सनातन धर्म में गुरू परंपरा सदियों से चली आ रही है, इसी के तारतम्य में हर वर्ष गुरू पूर्णिमा पर हजारों भक्तगण अपने गुरू को प्रणाम करने आश्रम और गुरू दरबार में पहुंचते हैं और गुरू का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सोमवार को सुबह सत्यनारायण कथा यजमान संदीप मिश्रा व सुंदरकाण्ड पाठ आयोजन के यजमान पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह भदौरिया रहे। इस अवसर पर सभी भक्तों कों प्रसाद वितरण कर गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया गया।