विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

भिण्ड, 29 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन के विविध प्रकार के प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु विधानसभावार मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर दी है। उक्त मास्टर ट्रेनर्स विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी रहेंगे।
विधानसभा क्षेत्र अटेर के लिए नियुक्त किए गए मास्टर ट्रेनर्स में सहायक प्राध्यापक शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड डॉ. विक्रम सिंह दौहरे प्रशिक्षण प्रभारी बनाए गए हंै। इसी प्रकार शा. महाविद्यालय अटेर के सहायक प्राध्यापक डॉ. सीपी विमल, एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजीव जैन एवं प्रो. राकेश कुमार तोमर, शा. महाविद्यालय अटेर के ग्रंथपाल आलोक श्रीवास्तव, शा. महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. विनोद बिजोलिया एवं प्रो. बीनूसिंह, शा. कन्या उमावि मेहगांव के उमा शिक्षक अमित ओझा, शा. उमावि सुरपुरा के उमाशि पवन सोनी, शा. उमावि बाराखुर्द के उमाशि भारत सिंह, शामावि अकोड़ा के उमाशि अहसान खान, शा. उमावि अटेर के उमाशि कोस्तकुव रंजन, शा. हाईस्कूल उदोतगढ़ के उमाशि इन्द्रपाल सिंह नागर, शा. उमावि जवासा के उमाशि रामभरत पोरसिया, एमएलबी विद्यालय भिण्ड के प्रभारी प्राचार्य एसएस नरवरिया, शा. उमावि मनेपुरा के उमाशि आलोक दुबे, शा. उमावि सुरपुरा के व्याख्याता रामनिवास सेनी, शा. उमावि जवासा के उमाशि देवेन्द्र कुमार शुक्ला, शा. उमावि सुरपुरा के उमाशि जितेन्द्र परिहार, शा. उमावि क्र.एक भिण्ड के उमाशि घनश्याम राठौर, अजीत परिहार, गौरव कुमार गर्ग एवं राजेन्द्र सिंह तोमर, शा. उमावि उदोतगढ़ के उमाशि सुनील रमन को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के लिए शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुधीर दीक्षित को प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। शा. महाविद्यालय अकोड़ा के प्रभारी प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र सिंह तोमर, डाईट भिण्ड के प्राचार्य पीपी पचौरी, शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक कुमार, प्रो. सोमवीर, डॉ. जितेन्द्र कुमार, प्रो. देवेन्द्र सिंह, प्रो. मोहम्मद फरजाद एवं प्रो. श्यामजी निगम, शा. उमावि लावन के उमाशि सुनील ओझा, शा. मलवा कन्या उमावि भिण्ड के व्याख्याता डीके जैन, शा. उमावि फूफ के उमाशि अरविन्द सिंह भदौरिया, शा. उमावि चंदूपुरा के उमाशि विजय कुमार शर्मा, शा. उमावि मालनपुर के उमाशि मदन मिश्रा, शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव के व्याख्याता श्यामानंद तिवारी, शा. उमावि चंदूपुरा के उमाशि मनोज शर्मा एवं हरेकृष्ण जोशी, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के उमाशि एनके बाजपेयी, शा. मलवा कन्या उमावि भिण्ड के उमाशि राजीव सोनी, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के उमाशि डीके दीक्षित, शा.मलबा कन्या उमावि भिण्ड राजकुमार दौहरे, शा. उमावि भवनपुरा के उमाशि बृह्मनारायण गोस्वामी, शा. उमावि फूफ के उमाशि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, शा. कन्या उमावि गोहद के उमाशि रविन्द्र सिंह राजावत एवं शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड के उमाशि सत्यभान सिंह भदौरिया को मास्टर ट्रेनर्स बनाया गया है।